Advertisement
हर दस मिनट पर लगता रहा जाम
सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण शहर में पूरे दिन हर 10 मिनट पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. जाम को और ज्यादा विकराल करने में ऑटो चालकों का विशेष योगदान रहा. सड़क किनारे ऑटो को खड़ा कर यात्रियों को बैठाने व उतारने के फेर में जाम विकराल होता चला […]
सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण शहर में पूरे दिन हर 10 मिनट पर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही. जाम को और ज्यादा विकराल करने में ऑटो चालकों का विशेष योगदान रहा. सड़क किनारे ऑटो को खड़ा कर यात्रियों को बैठाने व उतारने के फेर में जाम विकराल होता चला गया.
कटिहार : सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर जाम से हांफता रहा. जाम मेंसैकड़ों छोटे बड़े वाहन, स्कूली वाहन सहित अन्य वाहन फंस कर परेशान होते रहे. ट्रैफिक पुलिस जाम को हटाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही थी.
शहीद चौक पर जाम लगने के साथ ही पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी तथा जो जहां थे वहीं फंसकर रह गये. हालांकि बाद में कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका. दरअसल सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा तट से जलभरकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोरखधाम मंदिर सहित अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर मंगलवार को ही कटिहार सहित पूर्णिया, अररिया, किशनगंज आदि जिलों से बड़ी संख्या में एक साथ श्रद्धालुओं के आ जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. हालत यह थी कि जाम को हटाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट रहे थे. वहीं जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस को कोस रहे थे.
एमजीरोड में भी लगा जाम
मंगलवार का दिन होने के बावजूद शहर में जाम लगने से लोग एक बार सोचने को विवश हो गये कि आखिर जाम कैसे हो गया. गौरतलब हो कि कटिहार में मंगलवार को अधिकांश दुकानें बंद रहती है. इस दिन दुकानदारों की सप्ताहिक छुट्टी होती है. यही वजह है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ग्राहक काफी कम आते हैं. ऐसे दिन यदि जाम की समस्या उत्पन्न हो तो लोग परेशान होंगे ही. शहीद चौक पर जाम लगने के साथ ही एमजी रोड, मंगलबाजार, सदर अस्पताल रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड आदि पूरी तरह से जाम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement