Advertisement
अपहरण में शामिल थे पति पत्नी व बेटी, गिरफ्तार
स्पर्श अपहरण कांड कटिहार : बहुचर्चित स्पर्श अपहरण कांड में शामिल तीन अन्य अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अब तक इस मामले में दस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अपहरण कांड में मुख्य सूत्रधार मिथुन पासवान को कटिहार पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लेकर गहन […]
स्पर्श अपहरण कांड
कटिहार : बहुचर्चित स्पर्श अपहरण कांड में शामिल तीन अन्य अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अब तक इस मामले में दस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
अपहरण कांड में मुख्य सूत्रधार मिथुन पासवान को कटिहार पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की. गिरफ्तार मिथुन की निशानदेही पर शुक्रवार को इस मामले में अररिया जिला के फारबिसगंज थानान्तर्गत सत्यनारायण महतो, उसकी पत्नी बेबी देवी व बेटी बुलबुल कुमारी को गिरफ्तार किया है.
स्पर्श को सत्यनारायण के यहां रखा गया था : स्थानीय नगर थाना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रिमांड पर लेकर पुलिस ने मिथुन से जब पूछताछ की तो यह बात सामने आयी कि स्पर्श को अपहरण करने
के बाद अररिया जिला के फारबिसगंज थाना अंतर्गत हरिपुर गांव निवासी सत्यनारायण महतो के यहां रखा गया था. इसमें सत्यनारायण महतो के अलावा उनकी पत्नी व बेटी भी शामिल थी. एसपी ने बताया कि बेबी देवी का संबंध संतोष मेहता के साथ है. इन लोगों ने मिलकर ही घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में दस अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
मास्टर माइंड संतोष अब तक फरार
अपहरण कांड के मास्टर माइंड संतोष मेहता व अंजया को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि कुछ और भी लोग इस अपहरण कांड में शामिल हैं.
इनका खुलासा आनेवाले दिनों में किया जायेगा. एसपी ने बताया कि शुक्रवार को मिथुन काे रिमांड लेने की अवधि समाप्त हो गयी है. इसे जेल भेज दिया गया है. जरूरत पड़ी तो न्यायालय से उन्हें फिर से रिमांड पर लेने के लिये अनुरोध किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थाना अध्यक्ष के एन सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement