कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने 49 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. आरआरआइ पुल के पास जीआरपी ने संदिग्ध स्थिति में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके सामान की चेकिंग की. इसके बाद उनकी थैले से 600 (एमएल) की 49 बोतल शराब बरामद हुई. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिया गया वकील राय (55) व प्रवीण कुमार (19) बेगूसराय के लाखो के रहने वाले हैं.
चेकिंग अभियान में 49 बोतल देसी शराब बरामद
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने 49 बोतल देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है. आरआरआइ पुल के पास जीआरपी ने संदिग्ध स्थिति में दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके सामान की चेकिंग की. इसके बाद उनकी थैले से 600 (एमएल) की 49 बोतल शराब बरामद […]
उधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कमांडेंट मो साकिब के निर्देश पर सीनियर इंस्पेक्टर आरपीएफ संजीव कुमार बासु के नेतृत्व में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार चार दिनों से चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर एक से लेकर छह नंबर प्लेटफाॅर्म तथा ट्रेनों की भी चेकिंग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement