स्पर्श सकुशल मिली. पुलिस ने नेपाल से मासूम को ढूंढ निकाला
Advertisement
छह दिन बाद परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
स्पर्श सकुशल मिली. पुलिस ने नेपाल से मासूम को ढूंढ निकाला मासूम स्पर्श की मिलने की खबर परिजनों को मिलते ही घर में खुशियां लौट आयी. घर में उत्सव का माहौल कायम हो गया. बरामद होने की जानकारी अपने नाते रिश्तेदार को फोन कर दी जाने लगी. मासूम के माता-पिता खुद नेपाल के लिए रवाना […]
मासूम स्पर्श की मिलने की खबर परिजनों को मिलते ही घर में खुशियां लौट आयी. घर में उत्सव का माहौल कायम हो गया. बरामद होने की जानकारी अपने नाते रिश्तेदार को फोन कर दी जाने लगी. मासूम के माता-पिता खुद नेपाल के लिए रवाना हो गये. इधर स्पर्श के मौसा व मौसी विराटनगर में होने की वजह से वे पहले ही उनके पास पहुंच चुके थे.
कटिहार : पुलिस ने मासूम स्पर्श को नेपाल से ढूंंढ निकाला है. नेपाल से बच्ची के मिलने के बाद पूरे जिले सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. गौरतलब हो कि तीन अगस्त को मासूम स्पर्श का अपहरण स्कूल से लोटने के क्रम में अपराधियों ने कर लिया था. पुलिस को बच्ची के बरामद करने में छह दिन का समय लग गया. इस दौरान कुरसेला में बच्ची के बरामदगी को लेकर बड़ा आंदोलन भी हुआ. यह अपहरण का मामला काफी ऊपर तक पहुंच गया था.
खुद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे. स्थानीय पुलिस पर बच्ची की रिहाई कराने का काफी दवाब था. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपरहरणकर्ता मिथुन पासवान के पिता सोनेलाल पासवान, स्कूल बस का ड्राइवर मिठू मिश्रा से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को पुख्ता जानकारी मिल गयी थी कि बच्ची नेपाल के विराटनगर में ही है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस नेपाल पुलिस से सहयोग लेकर बच्ची की छानबीन में जुट गयी थी.
बच्ची को बरामद कराने में स्पर्श के मौसा व अन्य परिजनों का भी काफी योगदान रहा है. गौरतलब हो कि उसके मौसा विराटनगर में ही रहते हैं. जिन्होंने स्पर्श का फोटो लोगों को दिखा-दिखा कर यह जानकारी हासिल की कि स्पर्श को किसी ने देखा है. इस दौरान विराटनगर में उन्हें किसी ने बताया कि बच्ची को देखा गया है. इसके बाद इसकी सूचना नेपाल व कटिहार पुलिस को दिया गया. तब जाकर संयुक्त छापेमारी में बच्ची को बरामद किया. इस दौरान एक महिला सहित चार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है.
मासूम स्पर्श की मिलने की खबर परिजनों को मिलते ही घर में खुशियां लौट आयी. घर में उत्सव का माहौल कायम हो गया. बरामद होने की जानकारी अपने नाते रिश्तेदार को फोन कर दी जाने लगी. मासूम के माता-पिता खुद नेपाल के लिए रवाना हो गये. इधर स्पर्श के मौसा व मौसी विराटनगर में होने की वजह से वे पहले ही उनके पास पहुंच चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement