निराशा. पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं
Advertisement
कहां व किस हाल में होगी मासूम स्पर्श
निराशा. पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं बच्ची को बरामद करने के लिए शिवदीप लांडे के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम नेपाल में कर रही छापेमारी रोती बिलखतीं स्पर्श की मां सपन व अन्य परिजन. कुरसेला : पंप मालिक पुत्री अपहरण के पांचवे दिन पुलिस को बच्ची को मुक्त करने में सफलता नहीं मिल सकी […]
बच्ची को बरामद करने के लिए शिवदीप लांडे के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम नेपाल में कर रही छापेमारी
रोती बिलखतीं स्पर्श की मां सपन व अन्य परिजन.
कुरसेला : पंप मालिक पुत्री अपहरण के पांचवे दिन पुलिस को बच्ची को मुक्त करने में सफलता नहीं मिल सकी है. गुजरते दिनों के साथ परिजनों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है. पुलिस ने अब तक मामले में संदेह के आधार पर जितने लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ में पुलिस को अपहर्ताओं तक पहुंचने का अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. मासूम स्पर्श को अपहर्ताओं से मुक्त कराने की पुलिस कार्रवाई अंधेरे में तीर चलाने जैसी है.
चर्चा है कि अपहर्ता बच्ची को नेपाल लेकर चले गये हैं. अपहर्ताओं का तार नेपाल के किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा हुआ है और बच्ची उन्हीं के कब्जे में चली गयी है. बढ़ते पुलिस दबिश व घेराबंदी से अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फिरौती के लिए फोन भी नहीं किया है. बच्ची का अपहरण करने वाले अपराधी पुलिस कार्रवाई के हर चाल को अब तक मात देते आये हैं.
पुलिस का पूरा फोकस नेपाल पर
सूत्रों के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई पिछले दो दिनों से नेपाल में हो रही है. बावजूद पुलिस से सफलता दूर है. हालांकि पांचवें दिन थाेड़ी उम्मीद बढ़ी है, क्योंकि बच्ची को मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार ने एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम को शनिवार को ही नेपाल के लिए ही रवाना किया है. खुफिया जानकारी में बच्ची के नेपाल में होने के सुराग मिले है. इस आधार पर जिला पुलिस कप्तान डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के नेतृत्व में पुलिस दल नेपाल से बच्ची को मुक्त कराने की कार्रवाई में लगी है. ऐसी चर्चा थी कि बच्ची को रविवार तक मुक्त करा लिया जायेगा. इससे यह माना जा रहा था कि पुलिस सफलता के करीब पहुंच चुकी है. पर ऐसा हुआ नहीं. वहीं एसटीएफ की टीम के नेपाल पहुंच चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement