29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये इलाके में घुसा बाढ़ का पानी.

बारसोई के पूर्वी भाग के पंचायतों में भी घुसा बाढ़ का पानी बारसोई : बारसोई में बाढ़ का कहर जारी है. बारसोई के पश्चिमी भाग की पंचायतों को तबाह करने के बाद बाढ़ का पानी अब पूर्वी भाग के पंचायतों को प्रभावित कर रहा है. प्रखंड के पूर्वी भाग वाले पंचायतों को जोड़ने वाले गांजन […]

बारसोई के पूर्वी भाग के पंचायतों में भी घुसा बाढ़ का पानी

बारसोई : बारसोई में बाढ़ का कहर जारी है. बारसोई के पश्चिमी भाग की पंचायतों को तबाह करने के बाद बाढ़ का पानी अब पूर्वी भाग के पंचायतों को प्रभावित कर रहा है. प्रखंड के पूर्वी भाग वाले पंचायतों को जोड़ने वाले गांजन पुल जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर महेशपुर के पास सड़क के ऊपर से दो फुट पानी बह रहा है. इससे सड़क कटने की प्रबल आशंका है. साथ ही पूर्वी भाग के पंचायत पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. पूर्वी क्षेत्र के पंचायत लगुआ दासग्राम, नलसर, चापाखोर, हरणारोई, लगुआ, बेलवा, बांसगांव, भवानीपुर, शिवानंदपुर,
शिकारपुर आदि में बाढ़ ने तांडव मचाना प्रारंभ कर दिया है. हालांकि प्रशासन द्वारा बाढ़ से निबटने के लिए पूर्ण व्यवस्था के दावे किये जा रहे हैं. सूखा खाद्यान्न के साथ पका हुआ भोजन के लिए प्रभावित पंचायतों में राहत शिविर भी लगाये गये हैं. इसके बावजूद लोगों के मन में बाढ़ का भय सता रहा है. भाजपा के अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मोहम्मद मुजा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद कहा कि क्षेत्र के लोग बाढ़ से बेहाल है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें