23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालय सज-धज कर तैयार, उमड़ेंगे भक्त

सावन की पहली सोमवारी को लेकर हुई खरीदारी कटिहार : जिले में सावन की पहली सोमवारी को लेकर काफी चहल पहल है. रविवार को शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी की. खासकर दूध और दही दुकानदारों ने तो पहले से ही कमर कस लिया है. बता दें कि सोमवारी को लेकर शिवालयों में […]

सावन की पहली सोमवारी को लेकर हुई खरीदारी

कटिहार : जिले में सावन की पहली सोमवारी को लेकर काफी चहल पहल है. रविवार को शाम तक श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी की. खासकर दूध और दही दुकानदारों ने तो पहले से ही कमर कस लिया है. बता दें कि सोमवारी को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर भारी मात्रा में दूध और गंगाजल अर्पित किये जाते हैं और इसी की तैयारी को लेकर दूध की डिमांड बाजार में बढ़ गयी है. शिव मंदिर चौक स्थित एक दुकान के मालिक देवव्रत दास कहते हैं कि सोमवारी के मद्देनजर उन्होंने पहले से ही दूध का स्टॉक पूरा कर लिया है,
ताकि श्रद्धालुओं को दुकान से निराश न लौटना पड़े. वहीं पूजन सामग्री की दुकानों में भी महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. सावन में सोमवारी का अपना महत्व है. कहा जाता है कि सावन में सोमवारी करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
मंदिरों के आसपास चहलपहल बढ़ी
सावन में सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले के बीएमपी स्थित शिव मंदिर, जीआरपी चौक स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक स्थित शिव मंदिर, बाटा चौक शिव मंदिर समेत जिले के कई अन्य जगहों पर मंदिरों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है. भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं. खासकर शिव मंदिर चौक पर तो उत्सव सा नजारा देखने को मिल रहा है. भीड़ को देखते हुए महिलाएं अहले सुबह बाबा शिवलिंग पर जल अर्पित करने की सोच रही हैं. सोमवारी को देखते हुए जिले में फूल और पूजन सामग्री की बिक्री भी दोगुनी होने की संभावना जताई जा रही है. हरेक मंदिरों के बाहर फूल दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें