मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सुमन यादव को पकड़ा
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी, बच्चा जख्मी
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सुमन यादव को पकड़ा जमकर पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोला गांव में मंगलवार की रात क्षेत्र के शातिर सुमन यादव ने रंगदारी नहीं देने पर गांव के ही प्रमोद यादव के घर पर अपने गैंग के साथ अंधाधुंध गोलीबारी कर […]
जमकर पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले
फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोला गांव में मंगलवार की रात क्षेत्र के शातिर सुमन यादव ने रंगदारी नहीं देने पर गांव के ही प्रमोद यादव के घर पर अपने गैंग के साथ अंधाधुंध गोलीबारी कर दहशत फैला दिया. इस गोलीबारी की घटना में विलास यादव का 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी.
रंगदारी नहीं देने…
वहीं प्रमोद यादव गोलीबारी में बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़ पड़े व मौके से आरोपी सुमन यादव को पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई कर दी. पिटाई से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे व अपराधी सुमन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गैंग के अन्य सदस्य मौके से भाग निकले. जख्मी बच्चे का इलाज फलका स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बाद में उसे कटिहार रेफर कर दिया गया. अपराधी सुमन यादव का भी पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
देखते ही चला दी गोली
प्रमोद यादव ने बताया की उनके घर में शादी का माहौल था. लगभग रात 11 बजे सुमन यादव सहित अन्य तीन चार अपराधी उनके घर आ धमके और पूछा कि प्रमोद यादव कहां है. कई दिनों से 80 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक रुपये नहीं पहुचाया. उन लोगों ने मुझे देखते ही गोली चला दी.
किसी तरह अपनी जान बचायी. फिर वह लोग अंधाधुंध गोली चलाने लगे. अपराधियों ने एक दर्जन राउंड फायरिंग कि. इसमें मेरे भतीजा के पैर में गोली लग गयी. वह दरवाजे पर ही सोया था. गोली की आवाज सुन कर गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और सभी ने मिल कर सुमन को खदेड़ कर पकड़ लिया.
मांगी थी 80 हजार की रंगदारी
फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की कुख्यात अपराधी सुमन यादव ने 80 हजार रुपये रंगदारी प्रमोद यादव से मांगी थी. नहीं देने पर गैंग के साथ उन पर जानलेवा हमला किया. इसमें एक बच्चा जख्मी हुआ है. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. गिरफ्तार सुमन पर हत्या, लूट, रंगदारी के कई थानों में मामले दर्ज है. उसके पास से लोडेड कट्टा, दो खोखा, तीन कारतूस बरामद हुआ है. वह कई कांडों का वारंटी है. दो दिन पहले ही न्यायालय के आदेश पर उसके घर कुर्की जब्ती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement