बिजली उपभोक्ता दूरभाष नंबर 06452-242230/242894 पर कर सकते हैं शिकायत
Advertisement
बिल सुधार के लिए हर माह शिविर
बिजली उपभोक्ता दूरभाष नंबर 06452-242230/242894 पर कर सकते हैं शिकायत कटिहार : समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में बुधवार को डीएम ललन जी की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम ने बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि […]
कटिहार : समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में बुधवार को डीएम ललन जी की अध्यक्षता में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम ने बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बिजली बिल के सुधार के लिये हर महीने 15 तारीख को शिविर लगाया जायेगा. अगर उस दिन अवकाश होगी तो उसके अगले कार्यदिवस में शिविर आयोजित किया जायेगा. बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए 06452-242230/242894 दूरभाष नंबर जारी किया. डीएम ने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया
कि जिले के सभी जर्जर तारों को बदलने व उसे दुरूस्त करने का काम शीघ्र शुरू करे. बैठक में बरारी प्रखंड अंतर्गत सेमापुर, बारसोई के आबादपुर व कदवा के बलिया बेलौन में प्रस्तावित पावर सब स्टेशन निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध कराने का निर्देश भी विभागीय अधिकारी को दिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हवाला देते हुये डीएम ने कहा कि वीसी में निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिस जिले से जितना राजस्व आयेगा, उस अनुपात में उसे बिजली दी जायेगी. डीएम ने इस संदर्भ में राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि जिले में 12 पावर सब स्टेशन का निर्माण होना है. इनमें से बरारी, डंडखोरा व मनिहारी का कार्य शुरू हो चुका है. बैठक में डीएम ने बिजली आपूर्ति को लेकर गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश भी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement