हद है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार
Advertisement
दुर्गंध के बीच जी रहे शहरवासी
हद है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार सफाई के नाम पर नगर निगम लाखों रुपये खर्च कर रहा है, फिर भी शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर है. बारिश होने के बाद तो स्थिति और नारकीय हो जा रही है, लेकिन इससे निगम प्रशासन की सेहत पर कोई असर […]
सफाई के नाम पर नगर निगम लाखों रुपये खर्च कर रहा है, फिर भी शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर है. बारिश होने के बाद तो स्थिति और नारकीय हो जा रही है, लेकिन इससे निगम प्रशासन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
कटिहार : हर में साफ-सफाई नहीं होने की वजह से कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लग गया है. इससे स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को नाक पर रूमाल रखकर आवागमन करना पड़ रहा है. यह स्थिति तब है, जब नगर निगम प्रशासन प्रतिमाह लाखों रुपये शहर की सफाई व्यवस्था के नाम पर खर्च कर रहा है. इतनी राशि खर्च करने के बावजूद यदि शहर में गंदगी व कूड़े का ढेर लगा रहे, तो इसे क्या कहा जायेगा.
बरसात का मौसम होने की वजह से हल्की बारिश होने के बाद धूप खिलने पर दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती है. शहर के न्यू मार्केट में कूड़ा व गंदगी सबसे अधिक फैलता है. यहां सब्जी मंडी होने की वजह से कूड़ा-कचरा अधिक होता है. नियमित कूड़ा का उठाव नहीं होने की वजह से लोग परेशान होते हैं. कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कभी साफ-सफाई होती ही नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहरी क्षेत्र में सफाई होती है, लेकिन निगम क्षेत्र के दूर-दराज क्षेत्रों में कभी सफाई होती ही नहीं है. . यही स्थिति न्यू मार्केट, बाटा चौक, फल पट्टी, गर्ल्स स्कूल रोड आदि की भी है.
सफाई व्यवस्था की नहीं होती मॉनीटरिंग : शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से हो रही है या नहीं, कहां इसमें लापरवाही बरती जा रही है आदि की जांच पड़ताल नगर निगम प्रशासन की ओर से नहीं की जाती है. इसके कारण सफाई कर्मी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. यदि सफाई कार्य की माॅनीटरिंग होती, तो शहर में गंदगी व कूड़े के लगने वाले ढेर से मुक्ति मिल सकती है.
नगर निगम के पीछे पड़ा है कूड़े का ढेर
नगर निगम कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. इसे हटाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है. वहां के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सालों भर यहां कूड़ा जमा रहता है. इससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब हो कि जहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है, वहां नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर दर्जनों की संख्या में निगम की ओर से कटरे का आवंटन किया गया है. उससे निगम प्रशासन को प्रतिमाह राजस्व भी प्राप्त होता है. कटरा में दुकान, व्यवसाय चलाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई सुविधा तो निगम प्रशासन ने उपलब्ध नहीं करायी है, लेकिन उन्हें परेशान करने के लिए कूड़े का ढेर जरूर छोड़ दिया गया है. इससे निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान होते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement