आभूषण लूटकांड मामले में पुलिस ने मधेपुरा में की छापेमारी
Advertisement
कृष्णा नहीं आया हाथ, बाइक जब्त
आभूषण लूटकांड मामले में पुलिस ने मधेपुरा में की छापेमारी लूट की रकम से खरीदी गयी थी बाइक कटिहार : राधेश्याम सोनी के आभूषण की दुकान में लूट के मामले में कटिहार पुलिस ने मधेपुरा पुलिस की मदद से मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. हालांकि उक्त छापेमारी के दौरान कटिहार पुलिस को […]
लूट की रकम से खरीदी गयी थी बाइक
कटिहार : राधेश्याम सोनी के आभूषण की दुकान में लूट के मामले में कटिहार पुलिस ने मधेपुरा पुलिस की मदद से मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. हालांकि उक्त छापेमारी के दौरान कटिहार पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. पर, उक्त आरोपी द्वारा लूट की रकम से खरीदी गयी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. 10 जून को शहर के दौलतराम चौक के समीप राधेश्याम सोनी के आभूषण दुकान के लूट के मामले में एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर छापेमारी टीम मधेपुरा जिला के रतवारा थाना क्षेत्र में कृष्णा मंडल के घर पर छापेमारी की.
पुलिस को छापेमारी के दौरान आरोपी गिरफ्तारी मे सफलता तो हाथ नहीं लगी, लेकिन आरोपी ने लूट की रकम से बाइक खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. आरोपी कृष्णा मंडल के घर की कटिहार पुलिस ने सघनता से तलाशी ली. एसपी के बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मधेपुरा जिले का रतवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की है.
क्या है मामला : दौलतराम चौक के समीप राधेश्याम सोनी के आभूषण की दुकान में 10 जून को आठ अपराधियों ने पिस्तौल व बम का भय दिखाकर 1.50 करोड़ की लूट की थी. पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. उक्त मामले में पुलिस तरकरीबन दो दर्जन अपराधियों से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में अब तक चार बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement