कटिहार : अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जिला शाखा कटिहार द्वारा स्वामी विवेकानंद की 114वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने स्वामी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल ने की. अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद गुरु-शिष्य परंपरा की एक ऐसी मिशाल हैं, जो आज अपनी शताब्दी से अधिक हमारी शताब्दी में प्रासांगिक हैं. श्री कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनके आदर्श को अपना कर युवा वर्ग अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं. एपीपी राजेंद्र मिश्रा, राम विलास पासवान, शिवनाथ सिंह, अधिवक्ता प्रकाश कुमार राय, दिनेश महतो, डॉ सचिदानंद पटेल, रामाकांत राय आदि ने भी स्वामी विवेकानंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में उन्हें प्रासांगिक बताया.