कटिहार : कटिहार रेलवे प्लेटफॉर्म से जीआरपी ने 50 बोतल विदेशी शराब जब्त कर संदेह के आधार पर एक आरोपी को धर दबोचा है. कटिहार जीआरपी थाना में उक्त रेल यात्री से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया है. एसपी उमाशंकर प्रसाद के […]
कटिहार : कटिहार रेलवे प्लेटफॉर्म से जीआरपी ने 50 बोतल विदेशी शराब जब्त कर संदेह के आधार पर एक आरोपी को धर दबोचा है. कटिहार जीआरपी थाना में उक्त रेल यात्री से पूछताछ की जा रही है. जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विदेशी शराब को जब्त कर लिया गया है. एसपी उमाशंकर प्रसाद के निर्देश पर कटिहार जीआरपी मद्य निषेध को लेकर ट्रेनों में व प्लेटफॉर्म पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जब चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी लौट रही थी,
तो प्लेटफॉर्म पर रखे दो बैग को देखकर कुछ संदेह हुआ. जीआरपी ने आसपास रेल यात्रियों से पूछताछ भी की, तो बैग के बारे में किसी के पास सटीक जानकारी नही थी. फिर जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 50 बोतल विदेशी शराब थी. जीआरपी ने उक्त शराब को जब्त कर एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया. जब्त शराब में 36 बोतल हाफ व 14 बोतल फुल आरएस की बोतल थी.
शराब कारोबारी सहित तीन गिरफ्तार, नौ लीटर विदेशी शराब जब्त : कटिहार. उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को रोशना ओपी व प्राणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक को नौ लीटर विदेशी शराब तथा तीन को शराब सेवन करते गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा ने बताया कि उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने रोशना ओपी पुलिस व प्राणपुर थाना पुलिस के मदद से लाभा से मनोज परिहार को बंगाल निर्मित विदेशी 9 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. प्राणपुर में किशनदेव मरांडी, मो मंजर व संजय मरांडी को को शराब का सेवन करते छापेमारी दल ने गिरफ्तार किया.