23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश, पर जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी

कटिहार : शनिवार को हुई झमाझम बारिश के कारण शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इससे राहगीरों, स्थानीय लोगों व दुकानदारों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. टोला-मोहल्ले में भी नाले का पानी भर जाने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं […]

कटिहार : शनिवार को हुई झमाझम बारिश के कारण शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इससे राहगीरों, स्थानीय लोगों व दुकानदारों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. टोला-मोहल्ले में भी नाले का पानी भर जाने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाले का पानी लोगों के घर में घुस रहा है. शहर की बात करें, तो अरगड़ा चौक,

पानी टंकी चौक, अनाथालय रोड, एमजी रोड, महिला कॉलेज रोड, न्यू मार्केट रोड, नया टोला, विनोदपुर, फुलवारी इत्यादि जगहों पर बारिश के पानी से नाले लबालब होने के कारण उसका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. राहगीरों के साथ-साथ वाहन वाले लोगों को भी भारी दिक्कत हो रही है. शहर में हुए जलजमाव होना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है.

टोला-मोहल्ले में भी जलजमाव : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 के मोफरगंज इलाके में नाले का निर्माण एक माह पूर्व से कराया जा रहा है. नाले के पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. वार्ड पार्षद व ठेकेदार इस मसले को नजरअंदाज कर चल रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 के कोल्ड स्टोरेज के पिछले भाग में हल्की बारिश होने के बाद यहां पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नजारा नदी सा दिखने को मिलता है. इस मोहल्ले में कहीं-कही नाला है और कहीं नहीं है. जहां नाला बनाया गया है, वहां नाले की कभी सफाई नहीं होती है. इसके कारण हल्की बारिश में भी यहां स्थिति तालाब जैसी दिखती है. वार्ड नंबर 40 के रामसभा से रानीघाट तक बनाया गये नाले के पानी की भी निकासी नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर बहता है.
मानक के अनुरूप निर्माण नहीं : नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में बनाये गये नाले मानक के अनुरूप नहीं हैं. इससे नाला जाम की समस्या, नाला से जलनिकासी की समस्या, जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है. हाल की बात करें, तो वार्ड नंबर 36 में जगरनाथ दास के घर से कृषि फार्म गेट तक नाले का आधा निर्माण करा दिया गया और आधे पर काम चल रहा है. नाले में लोग घर का पानी बहा रहे हैं, लेकिन इसके पानी की निकासी की व्यवस्था ठेकेदार द्वारा नहीं किये जाने के कारण नाले में पानी भर जाता है. अगर इस नाले का निर्माण मानक के अनुरूप होता, तो नाले में पानी जमा नहीं होता.
कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुक्त एके ठाकुर ने कहा कि दरअसल शहर की भौगौलिक स्थिति ही ऐसी है कि बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. पर, इस दिशा में नगर निगम की ओर से कार्य किया जा रहा है. जल्द ही जलजमाव से शहरवासियों को मुक्ति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें