जिला परिषद . अध्यक्ष पद के लिए थी कांटे की टक्कर, एक वोट के अंतर से जीत-हार
Advertisement
गुड्डी बनीं अध्यक्ष व अंजलि उपाध्यक्ष
जिला परिषद . अध्यक्ष पद के लिए थी कांटे की टक्कर, एक वोट के अंतर से जीत-हार जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक वोट के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ. कटिहार : कांटे की टक्कर में कोढ़ा प्रखंड की प्रादेशिक निर्वाचन […]
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक वोट के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ.
कटिहार : कांटे की टक्कर में कोढ़ा प्रखंड की प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच की जिला परिषद सदस्य गुड्डी देवी जिला परिषद अध्यक्ष बनने में कामयाब हुईं. गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया. नवनिर्वाचित सभी 31 सदस्यों की विशेष बैठक डीएम ललनजी की अध्यक्षता में हुई. नवनिर्वाचित जिप सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सबसे पहले जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. डीएम के समक्ष जिप सदस्य गुड्डी देवी व तौकीर आलम ने जिप अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
इसके बाद वोटिंग करायी गयी. इसमें 16 वोट गुड्डी देवी को मिला तथा तौकीर आलम को 15 वोट मिले. डीएम ललन जी ने एक वोट से गुड्डी देवी को जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित किया. इसके बाद जिप उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुयी. इस पद के लिए चार दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें क्षेत्र संख्या एक से बीबी हरीरा, क्षेत्र संख्या 13 से अंजलि देवी, क्षेत्र संख्या 4 से वकील दास, क्षेत्र संख्या 28 से इशरत परवीन ने जिप उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद मतदान कराया गया. इसमें अंजलि देवी को 17 वोट मिले. वकील दास को सात वोट से संतोष करना पड़ा. वहीं इशरत परवीन को छह व हरीरा देवी को मात्र एक वोट मिला. डीएम ने अंजलि देवी को जिप उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई, समाहरणालय गेट के बाहर खड़े समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement