निदान . डीएम के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
Advertisement
जहाज से उतरे गिट्टी लदे ट्रक
निदान . डीएम के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त मनिहारी घाट पर नाव परिचालन को लेकर शिष्ट मंडल ने की डीएम से वार्ता कटिहार : मनिहारी गंगा घाट पर तीन मालवाहक जहाज को चौथे दिन भी आंदोलनकारियों ने रोके रखा. आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में नाविक श्रमिक संघ सहित एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंचा तथा […]
मनिहारी घाट पर नाव परिचालन को लेकर शिष्ट मंडल ने की डीएम से वार्ता
कटिहार : मनिहारी गंगा घाट पर तीन मालवाहक जहाज को चौथे दिन भी आंदोलनकारियों ने रोके रखा. आप नेता विक्टर झा के नेतृत्व में नाविक श्रमिक संघ सहित एक शिष्टमंडल समाहरणालय पहुंचा तथा डीएम ललन जी से मिलकर नाविकों की समस्या व मनिहारी घाट पर चल रहे व्यापक रूप से गड़बड़ी से अवगत कराया. डीएम ने नाव के परिचालन को लेकर शिष्टमंडल को अगले चार दिन बाद परिचालन पर आदेश देने की बात कही.
डीएम ने गंगा में चल रहे अवैध मालवाहक जहाज व उनके रूट, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी अरविंद कुमार पंकज, माइनिंग अधिकारी सहित मनिहारी एसडीओ अरुण कुमार सिंह को दिया. डीएम ललन जी ने अधिकारियों से मालवाहक जहाज पर लदे ट्रकों को घाट पर उतारने तथा उनके सभी कागजात, मालवाहक जहाज के भी सभी कागजात को जांच कर उसमें त्रुटि पाये जाने पर अविलंब एलसीटी व उनके संविदाधारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सनद हो कि मनिहारी घाट पर नाव परिचालन को लेकर बीते कई महीनों से नाव परिचालन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा कर रखी है.
इस कारण तकरीबन 15 से 20 हजार लोगों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गंगा नदी में मालवाहक जहाज से अवैध गिट्टी, मेटल लोडिंग का कार्य धड़ल्ले से जारी है. डीएम के आश्वासन के पश्चात आंदोलनकारियों ने मनिहारी घाट पर खड़े ट्रकों को मालवाहक जहाज से उतरने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement