कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया पेट्रोल पंप के निकट बुधवार को दिन दहाड़े बंधन बैंक के कर्मी से अपराधियों ने 46680 रूपये लूट कर फरार हो गया. अपराधी काले रंग के पल्सर पर सवार दो नकाब पोश अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बंधन बैंक कर्मी जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के राजा विराट गांव निवासी रघुवीर कुमार साह ने बताया कि वह बंधन बैंक जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकापपोश अपराधियों ने आमर्स का भय दिखाकर राशि लूटकर गेड़ाबाड़ी की ओर भाग निकला. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
पीड़ित कर्मी रघुवीर कुमार साह ने कोढ़ा थाना को लिखित रूप से आवेदन देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी है. वही घटना की खबर मिलने के बाद कोढ़ा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.