17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध निवार्चित हुईं विभा

संतोष ने प्रतिद्वंद्वी कनीज रजा काे 18 मतों से किया पराजित विजय मेयर, मंजूर बने डिप्टी मेयर कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराया गया. जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में आयोजित वार्ड पार्षदों की विशेष बैठक में […]

संतोष ने प्रतिद्वंद्वी कनीज रजा काे 18 मतों से किया पराजित

विजय मेयर, मंजूर बने डिप्टी मेयर
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराया गया. जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में आयोजित वार्ड पार्षदों की विशेष बैठक में सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस बैठक में डीएम ने पहले निगम के मुख्य पार्षद(मेयर) की चुनाव प्रक्रिया शुरू की. मेयर पद के लिये निवर्तमान मेयर विजय सिंह ने दावेदारी की.
उसे चुनौती देते हुए निवर्तमान डिप्टी मेयर सह वार्ड पार्षद पुष्पा देवी ने भी मेयर पद के लिये नामांकन दाखिल किया. डीएम ने मतदान कराया, जिसमें 45 में से 43 वोट वर्तमान मेयर विजय सिंह के पक्ष में आया.
विजय मेयर, मंजूर…
जबकि श्रीमती पुष्पा को मात्र दो वोट से ही संतोष करना पड़ा. डीएम ने निवर्तमान मेयर व वार्ड संख्या 33 के पार्षद विजय सिंह को मेयर निर्वाचित होने की घोषणा की. इसके बाद उप मुख्य पार्षद (डिप्टी मेयर) के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी. डिप्टी मेयर के लिये वार्ड संख्या 45 से पार्षद मंजूर खान ने नामांकन दाखिल किया. इस पद के लिये अन्य कोई दावेदार नहीं होने की वजह से डीएम ने मंजूर खान को डिप्टी मेयर के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
बोले मेयर
मेयर निर्वाचित घोषित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर विजय सिंह ने कहा कि इस जीत के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. कटिहार शहर को आदर्श बनाने के लिये सभी वार्ड पार्षदों के साथ मिल कर काम करेंगे. शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
बोले डिप्टी मेेयर
डिप्टी मेयर मंजूर खान ने कहा कि सभी के सहयोग व सहभागिता से कटिहार शहर को बेहतर बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें