Advertisement
विरोध में सड़क जाम किया
नाराजगी : अप्रिय घटना के विरोध में अाक्रोशित हुए लोग कई घंटों तक सड़क जाम रहने के कारण कटिहार-मनिहारी मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे. छोटे वाहन वाले इधर-उधर गली कूचे से निकलते रहे, लेकिन बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. कटिहार : पशु काटे जाने के विरोध में […]
नाराजगी : अप्रिय घटना के विरोध में अाक्रोशित हुए लोग
कई घंटों तक सड़क जाम रहने के कारण कटिहार-मनिहारी मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे. छोटे वाहन वाले इधर-उधर गली कूचे से निकलते रहे, लेकिन बड़े वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.
कटिहार : पशु काटे जाने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कटिहार – मनिहारी मुख्य मार्ग पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए हवाई अड्डा चौक पर मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ, नगर थाना पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. कई घंटों तक सड़क जाम रहने के कारण कटिहार-मनिहारी मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शरीफगंज निवासी एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने पशु काटने का आरोप लगा दिया.
जब इस बात का विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया, तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. इससे आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने हवाई अड्डा चौक पर टायर जला कर मुख्य मार्ग को बांस से घेर कर सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष कृष्णकांत कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को शांत कराने में जुट गये. आक्रोशित लोग एसडीओ तथा एसडीपीओ से उक्त आरोपी की गिरफ्तारी व उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे.
इसके बाद थानाध्यक्ष विनोद सिंह पुलिस दलबल के साथ शरीफगंज आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ की और वापस हवाई अड्डा चौक पहुंची. इसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. घटना के बाबत एसडीपीओ श्री यादव ने बताया कि सड़क अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोपी के विरुद्ध किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement