कुरसेला में कोसी सड़क सेतु के समीप एन एच 31 पर गुरुवार की रात ट्रक से कुचल कर पशु व्यापारी की मौत हो गयी. वहीं ट्रक की चपेट में आकर भैंस का बच्चा भी मरा गया. पशु व्यापारी जत्थे में भैसों को लेकर नवगछिया इस्माइल भिठ्ठा से कुरसेला मलेनियां आ रहा था. जत्थे में 50 भैंस और दर्जन के करीब पशु व्यापारी थे.
मृत नंदलाल यादव (45) भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चमी इस्माइलपुर भिठ्ठा गांव का निवासी था. घटना की जानकारी कुरसेला थाना पुलिस द्वारा रात में ही मृत के परिजनों को दे दी गयी.