कटिहार : मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 48 घंटे के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में डीएम ललन जी ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का हवाला देते हुए डीएम ने कहा है कि गुरुवार से अगले 48 घंटे के भीतर जिले में भारी बारिश व वज्रपात हाेने की संभावना है.
जान माल की सुरक्षा करते हुए पूरी तरह सतर्क रहें. डीएम ने जिले के सभी अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में आम लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम आपदा को टाल तो नहीं सकते, लेकिन सतर्क रह कर कुछ हद तक दुर्घटना से बच सकते हैं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तेज बािरश हो तो घर में ही रहें. बाहर रहने पर वज्रपात के चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. इसलिए इस दौरान सतर्क रहें.