17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को ले आक्रोशित हुए लोग, दंडाधिकारी को पीटा

कई अधिकारी डर से चेंबर छोड़ भागे गुस्साये लोगों ने बरारी प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जड़ा ताला बरारी (कटिहार) : प्रखंड में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में ताला जड़ कर जमकर हंगामा किया. […]

कई अधिकारी डर से चेंबर छोड़ भागे
गुस्साये लोगों ने बरारी प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जड़ा ताला
बरारी (कटिहार) : प्रखंड में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति को लेकर आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय में ताला जड़ कर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ कक्ष में घुस कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीएओ महेंद्र राय की पिटाई भी कर दी. इस दौरान मार खाने के भय से सारे पदाधिकारी भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
दंडाधिकारी को बचाने वाला कोई न था
प्रखंड में बिजली की खराब आपूर्ति के कारण मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये और हंगामा करने लगे. प्रखंड मुख्यालय के सभी कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ राज कुमार पंडित, थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदल बल तैनात थे.
इसी बीच बीडीओ कक्ष में आंदोलनकारी घुसे और वहां मौजूद दंडाधिकारी महेंद्र राय पर हमला बोल दिया. स्थिति देख सभी पदाधिकारी वहां से हट गये लेकिन दंडाधिकारी को बचाने वाला कोई नहीं था. लोग मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. इस बीच जेपी यादव ने बीच बचाव कर एक सप्ताह की मोहलत पर सभी को शांत किया. धरना प्रदर्शन में राधेश्याम चौधरी, जेपी यादव, राज किशोर यादव, दिलीप ठाकुर, मोहन सिंह, शिव पूजन पासवान सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें