आभूषण लूटकांड. नहीं मिली सफलता, चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
Advertisement
व्यवसायी कल से करेंगे आंदोलन
आभूषण लूटकांड. नहीं मिली सफलता, चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली लाख प्रयास के बावजूद स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में हुई 1.50 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. लूट कांड के चौथे दिन भी पुलिस न किसी अपराधी न ही लाइनर को गिरफ्तार कर पायी है. सोमवार को कटिहार […]
लाख प्रयास के बावजूद स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में हुई 1.50 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. लूट कांड के चौथे दिन भी पुलिस न किसी अपराधी न ही लाइनर को गिरफ्तार कर पायी है. सोमवार को कटिहार पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया था. व्यवसायियों का कहना है कि अगर बुधवार तक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे शहर में चरणबद्ध अांदोलन करेंगे.
कटिहार : स्वर्ण व्यवसायी राधेश्याम सोनी के दुकान में हुई 1.50 करोड़ की लूट के मामले में चौथे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार आगमन के दौरान मामले में संज्ञान लेते हुए डीजीपी एके ठाकुर को निर्देश दिया है कि बुधवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए. अब देखना यह है कि सीएम के आदेश का पालन होता है या फिर यह आदेश महज खानापूरी बनकर रह जाता है. बताते चलें कि शुक्रवार को दिन दहाड़े आठ अज्ञात अपराधियों ने दौलतराम चौक स्थित राधेश्याम सोनी के आभूषण दुकान पर डेढ़ करोड़ की आभूषण लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
घटना के चार दिन बीतने के बाद भी अबतक न तो लाइनर ही धराया है और न ही उक्त लूट कांड में शामिल अपराधियों की ही गिरफ्तारी हो पायी है. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अबतक एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर छापेमारी कर चुके हैं. कई लोगों को नगर थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया, लेकिन अब भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
सोमवार को भी तीन लोगों को सहायक थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी थी कि आठ आरोपियों में से पांच की पहचान की गयी है. अपराधियों के तार बंगाल से भी जुड़े हैं. एसपी के निर्देश पर पुलिस बंगाल में भी बंगाल पुलिस की मदद से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement