17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन चौकस

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम द्वारा प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर रविवार को स्थानीय जिला प्रशासन के कई कार्यालय खुले दिखे. बैठक में जिला पदाधिकारी ललन जी सहित कई अधिकारी हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ बैठक में […]

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम द्वारा प्रमंडलीय स्तर पर होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर रविवार को स्थानीय जिला प्रशासन के कई कार्यालय खुले दिखे. बैठक में जिला पदाधिकारी ललन जी सहित कई अधिकारी हिस्सा लेंगे. जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होगा. यही वजह है कि रविवार होने के बावजूद कई सरकारी दफ्तर में कामकाज होता रहा.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर कई विभागों के प्रधान सचिव भी बाया कटिहार पूर्णिया पहुंच रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय में कब विभागीय प्रधान सचिव प्रवेश कर जायेंगे, इसको लेकर भी स्थानीय सरकारी कार्यालय रविवार को सतर्क दिखा. उल्लेखनीय है कि पूर्णिया में सीएम प्रमंडलीय समीक्षा बैठक के बाद जीविका के प्रमंडलीय स्तर के कार्यकर्ताओं को संबाेधित करेंगे. वहां के बाद सीएम कटिहार आकर राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना होंगे.

मिरचाईबाड़ी की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
मुख्यमंत्री के कटिहार रेलवे स्टेशन से सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर पटना जाने के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. उनके आगमन में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए मिरचाईबाड़ी की सड़क पर जहां अतिक्रमण है, उसे आनन-फानन में हटाने का निर्देश जारी किया गया है. बकायदा सीओ व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई रविवार को की गयी है.
कटिहार रेलवे स्टेशन पर राजधानी में होंगे सवार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया से पटना लौटने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस पकड़ेंगे. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक नहीं रह जाय इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गौरतलब हो कि सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे मुख्यमंत्री कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
जहां राजधानी एक्सप्रेस पकडेंगे. आरपीएफ कमांडेंट मो साकिब ने बताया कि रेलवे परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर आरपीएफ बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. रेलवे परिसर व प्लेटफार्म पर चप्पे चप्पे पर आरपीएफ बलों की तैनाती रहेगी. सीएम आगमन को लेकर आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दी गयी है. आरपीएफ बलों की नजर चप्पे चप्पे पर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें