एनजेएमसी द्वारा टेंडर निकाला गया
Advertisement
जल्द चालू होगा आरबीएचएम जूट मिल : सांसद
एनजेएमसी द्वारा टेंडर निकाला गया कटिहार : बंद पड़ा आरबीएचएम जूट मिल जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके लिए एनजेएमसी द्वारा टेंडर निकाला गया है. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव व स्थानीय सांसद तारिक अनवर द्वारा लिखे गये पत्र के जवाब में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यह बातें कही हैं. सांसद श्री अनवर […]
कटिहार : बंद पड़ा आरबीएचएम जूट मिल जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके लिए एनजेएमसी द्वारा टेंडर निकाला गया है. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव व स्थानीय सांसद तारिक अनवर द्वारा लिखे गये पत्र के जवाब में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने यह बातें कही हैं. सांसद श्री अनवर ने बताया कि कपड़ा मंत्री ने उनके पत्र के जवाब में कहा है कि पूरे मामले की जांच करायी गयी. बीआइएफआर द्वारा अनुमोदित मसौदा पुनरुद्धार योजना के तहत कटिहार स्थित आरबीएचएम जूट मिल सहित तीन मिलों को चालू किया जाना है. मंत्री ने सांसद को लिखे पत्र में यह भी कहा है
कि एनजेएमसी द्वारा अक्तूबर, 2014 में एक समझौते के तहत आरबीएचएम जूट मिल में जॉब वर्क ठेका मेसर्स राहुल इंटरप्राइजेज कटिहार को दिया गया था. इस जॉब वर्क ठेके के अंतर्गत ठेकेदार ही मुख्य नियोक्ता है तथा उनके द्वारा रखे गये श्रमिकों का वेतन एवं अन्य राशियों का भुगतान करने के लिए वही उत्तरदायी है.
पर, राहुल इंटरप्राइजेज के द्वारा कामगारों को पारिश्रमिक व अन्य राशि नहीं देने तथा समझौता के अनुरूप कार्य नहीं करने को लेकर संविदा निरस्त कर दी गयी है. साथ ही उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. सांसद श्री अनवर ने मंत्री द्वारा दिये गये पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री श्री गंगवार ने उन्हें विश्वास दिलाया है
कि एनजेएमसी द्वारा आरबीएचएम जूट मिल को फिर से चालू करने के लिए निविदा प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गयी है. एनसीपी के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, पूर्व मंत्री डाॅ राम प्रकाश महतो, हिमराज सिंह, प्रो पीएन केशरी, सत्य नारायण प्रसाद, जिला प्रवक्ता पंकज तम्बाकूवाला, सुनीता देवी, इशरत प्रवीण, संजय सिंह, डा पवन झा, ओम प्रकाश सिंह, सुकुमार सिंह झा, बिमल सिंह बेगानी, अब्दुल माजिद, शंकर सिंह, शाहनवाज खान आदि ने सांसद व कपड़ा मंत्री श्री गंगवार के प्रति आभार जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement