यात्रियों ने कटिहार रेलवे आउटर पर बवाल काटते हुए ट्रेन को रोक दिया
Advertisement
ट्रेन का एसी खराब होने पर हंगामा
यात्रियों ने कटिहार रेलवे आउटर पर बवाल काटते हुए ट्रेन को रोक दिया मामला दिल्ली से गुवाहाटी जा रही अवध असम एक्सप्रेस का कटिहार : दिल्ली से गुवाहाटी जा रही अवध असम एक्सप्रेस के एसी कोच खराब होने के कारण यात्रियों ने कटिहार रेलवे आउटर पर बवाल काटते हुए ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों ने […]
मामला दिल्ली से गुवाहाटी जा रही अवध असम एक्सप्रेस का
कटिहार : दिल्ली से गुवाहाटी जा रही अवध असम एक्सप्रेस के एसी कोच खराब होने के कारण यात्रियों ने कटिहार रेलवे आउटर पर बवाल काटते हुए ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों ने कहा कि जब तक एसी ठीक नहीं होगा, तब तक ट्रेन यहां से नहीं खुलेगी. गाड़ी के चालक व गार्ड ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही एसी मैकेनिक को रेलवे आउटर संतोषी चौक पर भेजा गया. मैकेनिक ने एसी ठीक किया,
तब जाकर आउटर से गाड़ी रवाना हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गुवाहाटी चलने वाली ट्रेन का एसी कोच बी वन की एसी सुबह आठ बजे से ही खराब थी. कड़ी धूप व चिलचिलाती गरमी से रेल यात्रियों की हालत खराब हो रही थी. इस संदर्भ में असम निवासी लक्ष्मण कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इसकी जानकारी दी, लेकिन उक्त ट्रेन का एसी ठीक नहीं किया गया. इधर, एसी कोच में बैठे यात्रियों की दिन चढ़ने पर स्थिति खराब होने लगी.
कटिहार में भी नहीं कराया गया एसी ठीक
कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही यात्रियों को लगा की अब उसके कोच के एसी ठीक हो जायेगी. पर, कटिहार रेलवे स्टेशन पर भी एसी ठीक नही हुई. कटिहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने पर एसी कोच के यात्री हंगामा करने लगे और आउटर पर ट्रेन की चैन खीचकर ट्रेन को खड़ी कर दिया.
साथ ही लोको पायलट को कहा कि जबतक एसी ठीक नही होगी तबतक ट्रेन नही बढेगी. इस बात की जानकारी मिलते ही रेलवे आला अधिकारी के निर्देश पर एसी मेकेनिक रेलवे आउटर पर पहुंचा व एक घंटे 20 मिनट के कड़ी मश्क्कत के बाद ट्रेन का एसी ठीक हुआ. तदोपरांत गाड़ी आउटर से रवाना हुई. रेल यात्री लक्ष्मण ने कहा कि वह कई स्टेशनों पर मौखिक रूप व अन्य तरीकों से शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई अंतत: जब ट्रेन को ही चलने पर रोक लगा दी तो कार्रवाई शीघ्र हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement