प्रखंड क्षेत्र में बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व कार्यालयों में ताला जड़ िदया. ग्रामीणों का आक्रोश देख पदाधिकारी व कर्मी वहां से खिसक लिये. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए.
Advertisement
बिजली अधिकारियों को बनाया बंधक
प्रखंड क्षेत्र में बदहाल बिजली आपूर्ति को लेकर बुधवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व कार्यालयों में ताला जड़ िदया. ग्रामीणों का आक्रोश देख पदाधिकारी व कर्मी वहां से खिसक लिये. बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. बरारी : प्रखंड […]
बरारी : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की चरमरा गयी व्यवस्था के विरोध में सूजापुर बलुआ सहित बरारी के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभी कार्यालय में ताला बंदी कर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर बीडीओ का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों की स्थिति भांप कर पदाधिकारी व कर्मी मौके से हट गये. विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घंटों बंधक बनाये रखा.
चौबीस घंटे में विद्युत व्यवस्था सुधार की मांग पर अड़े ग्रामीणों के बीच विद्युत पदाधिकारी पंगु बने थे. ज्ञात हो कि महीनों से बरारी प्रखंड की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. उपभोक्ताओं की नींद हराम हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई, आटा पिसाई, धान कुटाई, तेल पिराई छोटे-छोटे रोजगार की स्थिति बिजली के कारण समाप्त होते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि किसी के नेतृत्व की कोई बात नहीं होगी.
आम विद्युत उपभोक्ता एवं ग्रामीण खुद समस्या निदान की लड़ाई लड़ेंगे. सूजापुर मरवा बलुआ के राधेश्याम चौधरी, शंभु महलदार, महंथ सिंह, आनंद मंडल, दीपक भगत, टुनटुन चौधरी, सीताराम मंडल, मुकेश महलदार, राजेश सोरेन, बाबूलाल टुडू, संतोष सोरेन, मो ताहिर, मो निजाम, पिंटू पंडित, सुषमा देवी, संतोष चौधरी, झीमन, राधा, बीमला देवी, शिवपूजन पासवान सहित बरारी के सैंकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी से पूछा कि जब बरारी फीडर से दी जाने वाली बिजली से मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पाता है, तो बिल क्यों वसूला जाती है.
कुरसेला में पावर ठीक है, लेकिन बरारी, डुम्मर, सूजापुर, शिशिया, जगदीशपुर, भंडारतल, गुरूबाजार, बारीनगर, विशनपुर आदि में बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है. सीओ ओम प्रकाश गुप्ता, बीडीओ राज कुमार पंडित सूजापुर के मुखिया प्रो मुकेश कुमार मंडल से ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि चौबीस घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं आया, तो बिजली तार काटकर आपूर्ति बंद किया जायेगा. इसके बाद भी यदि सबकुछ ठीक नहीं हुआ, तो पूर्ण तालाबंदी, चक्का जाम, रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा.
बिजली की बदहाल आपूिर्त से फूटा लोगों का गुस्सा, हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement