कटिहार : वर्ष 2010 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी को सोमवार को जमानत मिल गयी. प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह एसीजेएम द्वितीय उमेश कुमार शर्मा ने पूर्व सांसद की ओर से दायर जमानत आवेदन पर सुनवाई के पश्चात उनकी जमानत आवेदन मंजूर किया. पूर्व भाजपा सांसद निखिल कुमार चौधरी तथा जगबंधु अधिकारी के विरुद्ध दीवार पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाने को लेकिर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में पूर्व सांसद के विरुद्ध वर्ष 2013 में बेल बांड रद्द कर कुर्की जब्ती का आदेश न्यायालय द्वारा दिया गया था. न्यायालय परिसर में इस मौके पर भाजपा समर्थक एवं अधिवक्ता उपस्थित थे. मौके पर पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, चंद्रभूषण ठाकूर, अधिवक्ता जगदीश प्रसाद साह, अरविंद चौधरी, अपर लोक अभियोजक पंचानंद सिंह, विजय गुप्ता सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.