एसडीओ के नेतृत्व में हुई सघन जांच
Advertisement
मंडल कारा में दो घंटे छापेमारी नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
एसडीओ के नेतृत्व में हुई सघन जांच कटिहार : डीएम के निर्देश पर गुरुवार की देर रात सदर एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. लगभग दो घंटे चली इस छापेमारी में पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन इस छापेमारी से मंडल कारा में बंद कैदियों में हड़कंप की […]
कटिहार : डीएम के निर्देश पर गुरुवार की देर रात सदर एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. लगभग दो घंटे चली इस छापेमारी में पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन इस छापेमारी से मंडल कारा में बंद कैदियों में हड़कंप की नौबत जरूर आ गयी. एसडीओ के नेतृत्व में इस छापेमारी अभियान में कई थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, निगम चुनाव व पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर डीएम ललन जी के निर्देश पर एसडीओ सुभाष प्रसाद,
एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गयी. एसडीओ के नेतृत्व में चले इस छापेमारी अभियान में मंडल कारा के सभी सेल व बाथरूम तक की सघनता से जांच की गयी. इसके अतिरिक्त मंडल कारा के भीतरी व सुरक्षित क्षेत्र में भी सघनता से जांच की गयी.
इस संदर्भ में एसडीओ सुभाष प्रसाद ने बताया कि सघनता से चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री मंडल कारा से बरामद नहीं हुई है. नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर रूटीन चेकिंग की गयी है. मौके पर सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह, क्यू खां, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मुफस्सिल थाना पुलिस आदि थे.
दो माह पहले भी हुई थी छोपमारी
एसपी के नेतृत्व में दो माह पूर्व भी कटिहार मंडल कारा में छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में दो मोबाइल सहित चार सिम व गांजा बरामद हुआ था. इसके पूर्व नवंबर माह में भी छोपमारी में मोबाइल की बरामदगी हुई थी. एक वर्ष पूर्व जेल में दो गुटों के बीच झड़प में एक कैदी की मौत हुई थी. कुछ माह पूर्व लूट की घटनाओं की साजिश जेल में रचने का खुलासा पुलिस ने किया था. इसके बाद ही पुलिस समय-समय पर जेल में तलाशी अभियान चलाती रही है. हालांकि शुक्रवार की रात छापेमारी में कुछ बरामद नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement