कटिहार : कटिहार जीआरपी ने रेल यात्री के चोरी की गयी मोबाईल को अनुसंधान के क्रम में अररिया से चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी गिरफ्तार आरोपी को कटिहार लायी. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बीते माह पूर्व मो मतीन का लैपटॉप व मोबाइल ट्रेन से चोरी हो गयी थी. घटना बाबत पीडित रेल यात्री के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अररिया में छापेमारी कर मो रमीज रजा उर्फ रजा, पिता अनवारूल हक को चोरी के मोबािल के साथ जीआरपी ने गिरफ्तार कर उसे कटिहार लाया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.