600 केजी जावा महुआ, 16 केजी महुआ शराब, व चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
मकई खेत में चल रहे शराब भठ्ठी को उत्पाद पुलिस ने किया ध्वस्थ
600 केजी जावा महुआ, 16 केजी महुआ शराब, व चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्राणपुर : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बोरनी गांव के मकई खेत में अवैध शराब निर्माण कर शराब बेचे जाने के मामले में उत्पाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से छापेमारी कर चार अवैध शराब कारोबारी को छह सौ किलो […]
प्राणपुर : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बोरनी गांव के मकई खेत में अवैध शराब निर्माण कर शराब बेचे जाने के मामले में उत्पाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से छापेमारी कर चार अवैध शराब कारोबारी को छह सौ किलो जांवा महुआ व 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया तथा पुलिस ने सात शराब की भठ्ठी को नष्ट किया. घटना बाबत उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा के तहत उत्पाद पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई में जुट गयी है.
बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर जिले में उत्पाद पुलिस जिला पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सोमवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र के बोरनी गांव में उत्पाद अधीक्षक अरूण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस बल प्राणपुर थाना क्षेत्र में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी की सहायता से छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान मकई के खेत में छापेमारी की गयी जिस दौरान खेत के बीचो बीच शराब की भठ्ठी बनाकर शराब का निर्माण किया जा रहा था. चार अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
16 लीटर महुआ शराब जब्त
बिहार में पूर्ण शराब बंदी में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार चलाये जा रहे छापेमारी के भय से अवैध शराब कारोबारी ने मकई के बीच खेत में शराब की भठ्ठिया बनायी थी. और खेत में ही शराब निर्माण कर लोगों को शराब बिक्री की जा रही थी. उत्पाद पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही. उत्पाद पुलिस अधीक्षक अरूण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस व प्राणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोरनी में छापेमारी की इस दौरान वहां पुलिस ने सात भठ्ठियों को नष्ट कर 600 के जी जावां महुआ व 16 लीटर महुआ शराब जब्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement