कटिहार : लायंस क्लब कटिहार की ओर से रविवार को शरीफगंज स्थित एक निजी स्कूल में निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर लगाया गया. उद्घाटन संस्था के सचिव लायन संतोष गुप्ता, वरिष्ठ लायन अरविन्द पटेल, डॉ क्षितिज आनंद, डॉ कृष्णमोहन एवं डॉ सुनीता कुमारी ने किया. संतोष गुप्ता ने कहा कि शिविर में लगभग 150 बच्चों की स्वास्थ्य जांच बाल रोग विशेषज्ञ डॉ क्षितिज आनंद ने की. वरिष्ठ सदस्य लायन अरविंद पटेल ने कहा कि डॉ कृष्ण मोहन ने स्कूली बच्चों के दांत की जांच की. डॉ कृष्णमोहन ने कहा कि हम सभी को दिन में दो बार दांतों की सफाई करनी चाहिए.
लायन संजय कटारुका ने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर संस्था द्वारा लगाये जायेंगे. लायन राज कुमार जायसवाल व लायन मनोज गुप्ता ने बताया कि 12 जून को सिरसा स्थित लता वाधवानी लायंस सेवा सदन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा कर महिलाओं के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जायेगी. डॉ कृष्णमोहन एवं डॉ सुनीता ने स्कूली बच्चों के बीच कॉपी एवं टूथपेस्ट का वितरण किया. मौके पर लायन मनीष अग्रवाल, लायन अमल कुमार पंजियारा आदि मौजूद थे.