10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कटिहार रेल मंडल के 136 स्टेशन पर रेल हमसफर सप्ताह का शुभारंभ कटिहार :रेल मंत्रालय के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल में रेल हमसफर सप्ताह का शुभांरभ किया गया. 26 से एक जून तक रेल हमसफर सप्ताह के तहत सात दिन अलग अलग कार्यक्रम होने हैं. रेल हमसफर सप्ताह के प्रथम दिन कटिहार रेलवे स्टेशन […]

कटिहार रेल मंडल के 136 स्टेशन पर रेल हमसफर सप्ताह का शुभारंभ

कटिहार :रेल मंत्रालय के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल में रेल हमसफर सप्ताह का शुभांरभ किया गया. 26 से एक जून तक रेल हमसफर सप्ताह के तहत सात दिन अलग अलग कार्यक्रम होने हैं. रेल हमसफर सप्ताह के प्रथम दिन कटिहार रेलवे स्टेशन पर कटिहार रेल प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद यादव, एडीआरएम एके सिंह,
सीनियर रेलवे डीसीएम पवन कुमार, आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब, एसआरपी उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छ भारत के अभियान में अपनी सहभागिता दिखायी. इसके पश्चात डीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस की चेकिंग की.
डीआरएम ने ट्रेन में यात्रियों से साफ-सफाई, बाथरूम की सफाई, खान पान सहित अन्य संबंधों में पूछताछ की. यात्रियों ने डीआरएम से साफ सफाई को लेकर कई शिकायत भी की. बताते चलें कि ट्रेन में रेल हमसफर सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया. रेल हमसफर सप्ताह को लेकर कटिहार मंडल के 150 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे अधिकारी व कर्मियों के सहयोग से रेलवे प्लेटफॉर्म, ट्रेन, रेलवे परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता दिवस मनाया गया. गौरतलब हो कि कटिहार रेल मंडल के कटिहार रेलवे स्टेशन को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर है.
होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन
डीआरएम उमांशकर प्रसाद यादव ने कहा कि रेल हमसफर सप्ताह के सात दिन अलग-अलग कार्यक्रम का होना है. 26 मई को स्वच्छता दिवस, 27 मई को सत्कार दिवस इस दिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जांच कर उनसे ट्रेनों में हो रही असुविधा पर रेलवे अधिकारी उनसे पूछताछ कर उन खामियों को अविलंब दूर करेंगे. कटिहार रेलमंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चल रही केंटीन व खान पान पर रेलवे अधिकारी जांच करेंगे. रेलवे यात्रियों को दी जाने वाले भोजन की भी जांच की जायेगी. इसी प्रकार रेल हमसफर सप्ताह के तीसरे दिन के दौरान सेवा दिवस मनाया जायेगा.
रेल यात्रियों से ट्रेनो में हो रही असुविधा पर भी रेल अधिकारी अविलंब कार्रवाई करेगें. चौथे दिन सर्तकता दिवस इस दिन रेलवे अधिकारी सभी ट्रेनों की नियमित आवगमन व ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलायेगें. हमसफर सप्ताह के पांचवे दिन सामजस्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
इस दिन रेलवे यूनियन व रेलवे कर्मी से बात कर अधिकारी व कर्मियों की दूरी को पाटना है जिससे रेलवे कर्मी की शिकायते सूनकर उसे निबटाया जायेगा साथ ही रेलवे यूनियन के भी बात को सुनकर दोनों में सामजस्य बिठाया जायेगा. छठे दिन समायोजन दिवस इस दिन रेलवे के बड़े व्यापारी से बात की जायेगी. जिससे रेलवे मद में आमद बढे तथा सातवां दिन संचार दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस दिन रेलवे अधिकारी प्रेस को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें