कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बैगना में तीन बच्चों की मां ने पारिवारिक कलह में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस बैगना पहुंची व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाबत पति के बयान पर फिलहाल यूडी केस के तहत पुलिस तफ्तीश कर रही है. बैगना निवासी कमरूआ जो बैगना चौक पर ही किराना का दुकान चलाता है.
कमरूआ व उसकी पत्नी रूबी के बीच रविवार को कुछ विवाद हो गया था. इस कारण रूबी ने क्रोधवश अपने कमरे को बंद कर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. रूबी को तीन बच्चे हैं. जब बच्चे मां को ढूंढने लगे तो मां का कमरे का दरवाजा बंद देखा. बच्चों ने उसे खुलवाने का प्रयास किया. बच्चों का शोर सुन कर अन्य परिजन कमरे के बाहर पहुंच गये.
किसी प्रकार गेट व खिड़की को खोला तो रूबी के शव को लटकते देखा.नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह ने बताया कि मृत महिला के पति की ओर से किसी प्रकार का लिखित आवेदन नही दिया गया है. उधर, मृतका के माता- पिता को भी सूचित कर दिया गया है.