कटिहार : नगर निगम चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. दो दिन के इस नामांकन की प्रक्रिया में 33 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के […]
कटिहार : नगर निगम चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से 32 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. दो दिन के इस नामांकन की प्रक्रिया में 33 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन वार्ड नंबर 40 से राज कुमार उर्फ राजू पोद्दार, वार्ड नंबर 43 से मंजू चंद्रवेशी, वार्ड नंबर 25 से विनोद कुमार साह, वार्ड नंबर 35 से निशी महतो,
वार्ड नंबर 12 से अमित कुमार उर्फ बबूल गुप्ता, वार्ड नंबर 30 से गौरी देवी, वार्ड नंबर 07 श्वाती रंजन, कृष्णा सिंह, शिखा देवनात ने परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को नामांकन परचा दाखिल होगा या नहीं इसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग से नहीं मिली है.
निजी जमीन पर मतदान केंद्र बनाने का विरोध : कटिहार. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में निजी जमीन पर मतदान केंद्र बनाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. डीएम ललन जी को आवेदन देकर उक्त मतदान केंद्र को सरकारी भवन या जमीन पर शिफ्ट करने की मांग की है. आवेदनकर्ता राणा विशाल ने कहा है कि वार्ड संख्या 27 में अख्तर अहमद लाहा की निजी जमीन पर चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. इसी वार्ड संख्या 27 में सरकारी पुलिस नाका एवं निधिनाथ संस्कृत मावि स्थित है. इस के पूर्व भी मतदान केंद्र हटाने का अनुरोध किया गया था.