15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरने से यातायात हुआ बािधत

बलिया बैलोन : मंगलवार की रात तेज आंधी व मूसलधार बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इससे क्षेत्र में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आयी आंधी से कई घरों के टीन के छत उड़ गये, बड़े – बड़े पेड़ गिर गये. बलिया बैलोन […]

बलिया बैलोन : मंगलवार की रात तेज आंधी व मूसलधार बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इससे क्षेत्र में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आयी आंधी से कई घरों के टीन के छत उड़ गये, बड़े – बड़े पेड़ गिर गये. बलिया बैलोन व बारसोई मुख्य मार्ग पर पेड़ गिर जाने से घंटों यातायात प्रभावित रहा.

मध्य विद्यालय बलिया बैलोन की चहारदीवारी टूट गयी तथा विद्यालय परिसर में स्थित जामुन का पेड़ भी आंधी के चपेट में आने से गिर गया . मुख्य मार्ग बाधित होने की सूचना प्राप्त होते ही राजस्व कर्मचारी अशोक गुप्ता रास्ते से गिरे पेड़ को हटवाने में जुटे थे. वहीं मसीर्सुर रहमान, मो खलील, हबीबुर्र रहमान,अनजारूल, मो मसीह, वकीलुद्दीन,माज के घरों के टीन शेड उड़ गये. निस्ता के मो अंजार आलम ने कहा कि गर्मा धान एवं पटसन की खेती को नुकसान हुआ है.

खेतों में पानी जमा हो जाने से फसल डूब गयी है. बघवा, विदेपुर, कटार, रैयापुरसड़क पर जल जमाव से भी लोगों की परेशानी बढी है. सालमारी स्थित प्रो आले रशुल आइटीआइ कॉलेज दीवार सहित टीन का छत उड़ने से काफी क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें