कटिहार : मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिले से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की जगह टॉप टेन में नहीं बन पायी. एक बार फिर पटना की नंदनी ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिले के कई विद्यालय व महाविद्यालयों में कॉमर्स संकाय की पढ़ाई होती है. कॉमर्स में कोई भी विद्यार्थी का जिले से नहीं उभरना इस बात का सबूत है कि इन विद्यालयों में पढ़ाई का अभाव है.
शहर के डीएस कालेज, केबी झा कालेज, सीताराम चमरिया कालेज, मारवाड़ी पाठशाला, हरिशंकर नायक, बीएमपी-7 उच्च विद्यालय, कुरसेला, बरारी, बलरामपुर, सालमारी, मनिहारी में अवस्थित विद्यालय एवं महाविद्यालयों में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र ने बाजी नहीं मारी.