27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार जिले से एक भी विद्यार्थी टॉप टेन में नहीं

कटिहार : मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिले से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की जगह टॉप टेन में नहीं बन पायी. एक बार फिर पटना की नंदनी ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिले के कई विद्यालय व महाविद्यालयों में […]

कटिहार : मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिले से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की जगह टॉप टेन में नहीं बन पायी. एक बार फिर पटना की नंदनी ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिले के कई विद्यालय व महाविद्यालयों में कॉमर्स संकाय की पढ़ाई होती है. कॉमर्स में कोई भी विद्यार्थी का जिले से नहीं उभरना इस बात का सबूत है कि इन विद्यालयों में पढ़ाई का अभाव है.

शहर के डीएस कालेज, केबी झा कालेज, सीताराम चमरिया कालेज, मारवाड़ी पाठशाला, हरिशंकर नायक, बीएमपी-7 उच्च विद्यालय, कुरसेला, बरारी, बलरामपुर, सालमारी, मनिहारी में अवस्थित विद्यालय एवं महाविद्यालयों में कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र ने बाजी नहीं मारी.

हालांकि रिजल्ट देखने की उत्सुकता कॉमर्स की परीक्षा दिये सभी छात्र-छात्राओं को थी. यही कारण था कि शाम को शहर समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर लगे साइबर कैफे में काफी भीड़ देखने को मिल रही थी. इस संबंध में डीइओ श्रीराम सिंह ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें