आजमनगर : थाना क्षेत्र के खरसोता पंचायत में बुधवार की देर रात्रि दो गैलन शराब के साथ एक व्यक्ति को आजमनगर पुलिस के सहयोग से उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के साथ माणिक हेम्ब्रम की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में उनके द्वारा बंगाल से शराब लाकर आजमनगर थाना क्षेत्र में आपूर्ति करने का काम करते आ रहे थे.
उक्त कार्रवाई में आजमनगर पुलिस के कदम को क्षेत्र के लोग सराहनीय बताते हैं. विदित हो की बीते कुछ दिन पूर्व पुलिस कप्तान सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर आजमनगर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सर्च अभियान के दौरान दो गैलन शराब बंगाल की ब्रांडेड हिमालयन गोल्ड शराब के साथ माणिक हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.