कोढ़ा : डीएम के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर का आयोजन दिघरी पंचायत भवन में गुरुवार को अंचल पदाधिकारी ने आयोजित किया गया. मालूम हो कि जिला पदाधिकारी कटिहार ललन जी के निर्देश पर कोढ़ा अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने दिघरी पंचायत भवन में राजस्व शिविर का आयोजन किया. जहां पांच पंचायत के सैकड़ों लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर भूमि लगान रसीद शुल्क के रूप में 22730 रुपया जमा किया.
वही नामांतरण को लेकर 25 लोगों ने आवेदन जमा किया. जिसमें अंचल पदाधिकारी द्वारा ऑन द स्पॉट 7 मामले का निपटारा कर दिया तथा 18 मामले में सूचना जारी कर दी. मौके पर राजस्व कर्मचारी मोहम्मद आरिफ हुसैन. मनोज ठाकुर, महबूब आलम, विवेका चौधरी झा आदि उपस्थित थे.