कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में इंटर का 18 वर्षीय छात्र रोहित ने गले में फंदा लगा कर सोमवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर मौके पर कोढ़ा पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार गेड़ाबाड़ी बाजार निवासी राजकुमार चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने सोमवार दोपहर एक बजे के लगभग अपने ही घर में मानसिक टेंशन में आकर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब घंटो बाद रोहित ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया था. बड़ी मशक्कत के बाद घर का दरवाजा तोड़ कर रोहित को फंदे से उतारा गया और कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां परिवार के लोगों ने घटना के बारे में बताया कि विगत कई माह से मृतक रोहित काफी टेंशन में रहता था और उसका इंटर का रिजल्ट भी आने वाला था जिस कारण उसने आत्महत्या कर लिया. मामले को लेकर कोढ़ा थाना पुलिस पंचनामा बनाकर परिवार वालों की सूचना पर कोढ़ा थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया वही घटना को लेकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था.