29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराणा प्रताप की मनायी गयी जयंती

कटिहार : श्रम कल्याण केंद्र प्रशाल में महाराणा प्रताप सेवा परिषद की ओर से महाराणा प्रताप सिंह की जयंती धूम-धाम से मनाया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी […]

कटिहार : श्रम कल्याण केंद्र प्रशाल में महाराणा प्रताप सेवा परिषद की ओर से महाराणा प्रताप सिंह की जयंती धूम-धाम से मनाया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इतिहास का बखान किया

. उद्घाटनकर्ता एमएलए तार किशोर प्रसाद ने कहा कि इस वीर योद्धा की भारत की आजादी में मुख्य भूमिका रही. जो देश व राज्य पुरखों की इज्जत नहीं करता वह कभी तरक्की नहीं कर सकता. उन्होने कहा कि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाने में उनका सहयोग रहेगा. निगम के मेयर विजय सिंह ने कहा कि झुलनियां चौक का नाम महाराणा प्रताप कर दिया गया है. पूर्व मंत्री डा राम प्रकाश महतो ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. डीईओ श्री राम सिंह ने कहा कि कि महाराणा प्रताप इतिहास पुरूष है. उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयोजक कुमार गौरव ने किया. इस मौके पर निगम पार्षद मंजूर खान, राम नरेश सिंह, शंभू सिंह, संजय सिंह, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, राजेश सिंह, पीएन सिंह, अजीत सिंह, शैलु सिंह, लल्लू जायसवाल, राणा सिंह, पंकज सिंह, निक्कू सिंह, सीपी सिंह, कमलेश सिंह, सुबोध सिंह, उमेश सिंह, कामेश्वर सिंह, विजय सिंह, विपीन बिहारी चौबे इत्यादि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें