बरारी : प्रखंड के बाजार एवं मोहल्लों में बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं में आक्रोश है. महिला समाजसेवी मनजीत कौर ने विद्युत विभाग की नकारा व्यवस्था पर आक्रोश जताया और कहा कि बरारी प्रखंड में ही बिजली की इतनी खराब व्यवस्था क्यों है. कुरसेला में पावर पीएसएस से बरारी फीडर की बिजली अपने पावर ट्रांसफॉर्मर से देती है.
कुरसेला में पावर ठीक रहता है. फिर क्या कारण है कि बरारी की बिजली मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रही है. विगत एक वर्ष से बिजली जर्जर व्यवस्था से हम सभी जूझ रहे हैं. बरारी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता कटिहार बताएं कि यहां के विद्युत उपभोक्ताओं को कब मिलेगी सुविधा.
एक ओर सरकार बिजली दुरुस्त कर गांवों तक पहुंचाने की पहल में जुटी है. वहीं बरारी प्रखंड की जनता बिजली के लिए मोहताज है. श्रीमती कौर ने विभागीय उदासीनता एवं स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी जिम्मेदार बताया. कहा यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो आंदोलन होगा.