23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका की महिला सदस्यों पर हमला

डंडखोरा (कटिहार) : प्रखंड के बारिक टोला में शराबबंदी को लेकर शुक्रवार को जागरूकता फैलाने गयी जीविका से जुड़ी महिला सदस्यों पर हमला किया गया. घटना की सूचना डंडखोरा थाने को दिये जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित महिलाओं ने डंडखोरा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और अवैध शराब का […]

डंडखोरा (कटिहार) : प्रखंड के बारिक टोला में शराबबंदी को लेकर शुक्रवार को जागरूकता फैलाने गयी जीविका से जुड़ी महिला सदस्यों पर हमला किया गया. घटना की सूचना डंडखोरा थाने को दिये जाने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित महिलाओं ने डंडखोरा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और अवैध शराब का कारोबार करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की. जीविका की महिला सदस्यों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार डंडखोरा के बारिक टोला में फल-फूल रहा है.

जीविका की महिला सदस्य शुक्रवार को पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए बारिक टोला व मोची टोला में जागरूकता रैली निकाल रही थीं. इसी दौरान शराब के अवैध कारोबारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

ग्रामीण महिलाएं जीविका की सदस्यों को बता रही थीं कि गांव में शाम होते ही शराब पीने का दौर शुरू बाकी पेज 15 पर हो जाता है. प्रतिबंध लगने के बाद भी गांव में महुआ से निर्मित शराब बोतल में उपलब्ध करायी जा रही है. इसी बीच बारिक टोला व मोची टोला के अवैध शराब का निर्माण करनेवाले कारोबारी महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. इससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. महिलाओं ने इसकी सूचना डंडखोरा पुलिस को दी, लेकिन डंडखोरा पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इससे आक्रोशित सैकड़ों महिलाएं थाना परिसर में पहुंच कर हंगामा करने लगीं.

जीविका की महिला सदस्य आशा देवी, ममता देवी, बीना देवी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रुक्मिणी देवी, विमला देवी, पुतुल देवी, नीलम देवी ने बताया कि गांव में शराबबंदी को लेकर जागरूक किया जा रहा था. इसी दौरान अवैध शराब बनानेवाले उग्र हो गये और मारपीट करने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस भी इस कारोबार में लिप्त है. महिलाओं ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने यदि अवैध कारोबार को बंद नहीं किया तथा इसमें शामिल सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा

कहते हैं थानाध्यक्ष

महिलाओं के साथ मारपीट करने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. किसी काम को लेकर मुसफिल्ल थाना गये हुए थे. घटना की जानकारी जैसे ही मुझे मिली है, वहां से तुरंत भाग कर यहां पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस जांच कर रही है.

सदाबुल हक, थानाध्यक्ष, डंडखोरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें