कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के दलकोला पुलिस ने बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले अपराधी हरेराम कुमार (32) को धर-दबोचा है़ काफी दिनों से पुलिस उसकी तालाश कर रही थी़ उसे दलकोला के बामन पत्थर मोड़ से तब पकड़ा गया, जब वह कहीं डकैती डालने की योजना बना रहा था़ पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिल गयी थी़ उसके बाद भारी पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर लिया और हरेराम कुमार को दबोच लिया़ उसके पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अपराधी कटिहारे हालिम चौक का रहनेवाला है़
Advertisement
दालकोला में पकड़ाया कटिहार का अपराधी
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के दलकोला पुलिस ने बिहार के कटिहार जिले के रहनेवाले अपराधी हरेराम कुमार (32) को धर-दबोचा है़ काफी दिनों से पुलिस उसकी तालाश कर रही थी़ उसे दलकोला के बामन पत्थर मोड़ से तब पकड़ा गया, जब वह कहीं डकैती डालने की योजना बना रहा था़ पुलिस को इस बात […]
कटिहार के साथ-साथ किशनगंज में भी वह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है़ मंगलवार की रात वह दलकोला में डकैती की योजना बना रहा था और पुलिस को इस बात की गुप्त जानकारी मिल गयी़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह इससे पहले भी जिले में अपराध कर बिहार भाग जाता था़ इस बार उसे कामयाबी नहीं मिली़ डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया़
दालकोला में पकड़ाया…
उत्तर दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार भरत राठौर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी़ 17 तारीख को मतदान संपन्न होने के बाद भी पुलिसिया अभियान जारी है़ उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों की धर-पकड़ जारी रहेगी़ अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement