Advertisement
रेलवे समपार पर नहीं बन सका ओवरब्रिज
कटिहार : कटिहार शहर में छह रेलवे समपार हैं, जहां ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है. इसमें सबसे ज्यादा जाम गौशाला रेलवे समपार पर लगता है. कटिहार-मनिहारी को जोड़ने वाली इस सड़क पर वाहनों का काफी दबाव है. प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन इस होकर होता है. यहां पर ओवर ब्रिज बनवाने […]
कटिहार : कटिहार शहर में छह रेलवे समपार हैं, जहां ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है. इसमें सबसे ज्यादा जाम गौशाला रेलवे समपार पर लगता है. कटिहार-मनिहारी को जोड़ने वाली इस सड़क पर वाहनों का काफी दबाव है. प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन इस होकर होता है.
यहां पर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग वर्षों पुरानी है. इसके बावजूद इस दिशा में जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं. प्रभात खबर ने यहां होने वाली समस्या का सोमवार को जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि यहां लोगों को कैसे परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि सभी रेलवे समपार पर लोगों को परेशानी होती है.
बैगना रेल समपार पर नियमों नहीं होता पालन
कटिहार से डंडखोरा होते हुए कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर जाने वाली सड़क पर एक नहीं आधा दर्जन रेलवे समपार हैं. इसे लोग पार कर आवागमन करने को विवश हो रहे हैं. शहर के सटे बैगना रेलवे समपार की भी कमोवेश यही स्थिति है. यहां भी बार-बार ट्रेनों के आगमन के दौरान रेलवे समपार बंद होने से लोग परेशान होते हैं. दरअसल इस सड़क से होकर कई प्रखंडों के लोगों का आना-जाना होता है.
बैगना समपार पर सोमवार को मिला कि ट्रेन आने के दस मिनट पहले समपार को बंद कर दिया गया. इस दौरान दोनों ओर बाइक, चार चक्का सवारी, ट्रैक्टर आदि फंसे हुए थे. सभी समपार बंद होने से परेशान हो रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार आया और समपार के अंदर से बाइक पार कर चलते बना. उसको ऐसे जाते देख दूसरे लोग भी यह रास्ता अपनाने से नहीं हिचके. यहां भी स्थानीय लोगों ने कई बार ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है, लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
शहर के केबी झा कॉलेज से होते हुए भगवान चौक होकर छिंटाबाड़ी जाने वाली सड़क पर दो रेलवे समपार है. इसके आगे बढ़ने पर मोंगरा के निकट भी रेल समपार है. इस होकर आने-जाने वाले लोगों को रेल समपार से होकर गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक समपार खुलता है तो दूसरा बंद रहता है. ऐसे में कई बार मरीज को अस्पताल लाने के दौरान परिजनों को परेशानी से जूझना पड़ता है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को बस से स्कूल पहुंचने में कई बार रेल समपार बंद रहने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार वे स्कूल विलंब से पहुंचते हैं. स्थिति यह है कि यहां दो-दो रेल समपार बहुत नजदीक में है. यहां दोनों समपार को मिलाकर एक ओवर ब्रिज का निर्माण कराने से लोगों की समस्या कम हो सकती है, लेकिन इस दिशा में कभी कोई पहल नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement