कटिहार : शहर में इन दिनों विद्युत व्यवस्था की हालत दयनीय है, जिसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. शहर में बिजली की आंख मिचौनी बदस्तूर जारी है. सुबह से लेकर रात भर बिजली की आंख मिचौनी जारी रहती है. इस दौरान जब विद्युत विभाग में उपभोक्ता या अन्य लोग फोन करते हैं, तो जेइ फोन नहीं उठाते हैं. पूछताछ केंद्र में भी फोन रिसीव नहीं किया जाता है. इसके कारण उपभोक्ताओं में रोष है. जेइ पर लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग में बिचौलिये सक्रिय हैं.
इनके द्वारा जानबूझ कर लाइट काट दी जाती है और जोड़वाने के लिए जेइ के कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है. बिना सुविधा शुल्क दिये लाइन नहीं जोड़ी जाती है. इनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता पूर्णिया को आवेदन दिया है. इतना ही नहीं इन पर आरोप है इनको अगर फोन किया जाता है, तो वे फोन रिसीव नहीं करते हैं. संबंधित जेई ने कहा कि उपभोक्ता द्वारा फोन करने पर उठाते हैं. कभी-कभी व्यस्त रहने पर ही फोन रिसीव नहीं किया गया होगा.