Advertisement
अग्निपीडितों को अब तक नहीं मिला अनुदान
प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत बाटो पौकरी गांव में गुरुवार को लगी भीषण अग्निकांड में तीन दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये थे. अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक न तो कोई पदाधिकारी हाल जानने आये हैं और न ही किसी भी प्रकार की सरकारी […]
प्रखंड क्षेत्र के पौकरी पंचायत अंतर्गत बाटो पौकरी गांव में गुरुवार को लगी भीषण अग्निकांड में तीन दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये थे. अग्निपीड़ित परिवारों को 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक न तो कोई पदाधिकारी हाल जानने आये हैं और न ही किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता ही मिली हैं .
शंभुगंज : बाटो पौकरी गांव में गुरुवार को लगी भीषण अग्निकांड के पीडितों के बीच आक्रोश व्याप्त हैं. पीड़ित प्रियंका देवी, चंदा देवी, कंचन देवी मालेष्वरी मंडल, अरविन्द दास, राधा देवी, श्रीकांत मंडल, रामानंद मंडल, मनोज मंडल आदि ने बताया कि आग लगने से हमलोगों के घर के साथ धर में रखे सारे सामान यथा अनाज कपडा, नगदी सहित सभी कुछ जलकर राख हो गया हैं .
सरकारी सहायता के रूप में केवल दो मुटठी चुडा व थोडा सा गुड़ ही मिला हैं जबकि हमलोगो के छोटे – छोटे बच्चे भुख से तडप रहे हैं उन्हे दुध तो क्या पानी भी नही दे पा रही हूं क्योकि पानी पीने के एवं लाने के भी वर्त्तन हमलोगो के पास नही बचे हैं . लेकिन 24 धंटे के बाद भी अब तक कोई पदाधिकारी हमलोगो के हाल जानने नही आये हैं .जबकि हमलोग महादलित एवं अतिपिछडे परिवार के लोग हैं सरकार हम लोगो के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाती हैं लेकिन उसके बाबजूद भी सरकार के पदाधिकारी हमलोगो की सुधी लेने नही आयी हैं . ऐसे में सरकार की घोषणा केवल हवा–हवाई लगती हैं .
इस बाबत जब अंचल अधिकारी अमल चन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने कहा कि आपदा प्रबंधन मद में राषि नही रहने के कारण बीडीओ से राषि की मांग की गयी हैं वही बीडीओ दीना मुर्म ने बतायी कि चेक काट दिया गया हैं बैंक बंद रहने के कारण राषि नही दी जा सकी हैं बैंक ख्ुालते ही सभी पीडितो के बीच सरकारी राषि का बितरण कर दिया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement