कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बकिया रानी चौक में ट्रैक्टर बैक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. तब लोगों के सहयोग से झगड़े को समाप्त कराया गया. मंगलवार की सुबह उक्त लोग पुन: इस बात पर हंगामा करते हुए ट्रैक्टर चालक के घर में घुसकर उसे पीटने लगे. जब इसका विरोध उसके पिता व अन्य परिजनों ने किया, तो उन लोगों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से उन पर वार कर दिया. इसमें एक परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों दो पुरुष सहित तीन महिलाएं व एक बच्चा भी भी है. सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे चंद्रिका यादव,
उनकी 65 वर्षीया मां तारा देवी की भी हालत गंभीर थी. चंद्रिका की पत्नी श्यामा देवी, पुत्र निखिल कुमार, राजेश कुमार, पुत्री प्रीति कुमारी भी घायल हैं. घायल तारा व श्यामा देवी ने बताया कि उनका पुत्र दिलखुश देर शाम खेत से लौट रहा था. उसी क्रम में भोला यादव के पुत्र मिथिलेश ने उसकी पिटाई कर दी. श्यामा देवी ने आरोप लगाया कि सुबह सभी घर पर थे. उसी क्रम में मिथिलेश, राजेश यादव, रूपेश यादव, अजय यादव, विनोद यादव, दयांनद यादव, मंगल यादव, कपिल यादव, उषा देवी, सुलेखा देवी सहित अन्य लोग लाठी डंडे के साथ उनके घर में घुस गये और चंद्रिका को पीटने लगे.
पुत्र को वह बचाने पहुंचीं तो उन लोगों ने उसे भी पीट दिया. घर के बाकी सदस्यों पर भी हमला बोल दिया. पुलिस घायल का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी.