कटिहार : पूर्णिया जिले के रूपौली निवासी एक विवाहिता की मौत कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान हो गयी है. घटना बाबत मुफस्सिल पुलिस ने मृतक के पिता का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपौली निवासी अनिल मंडल की पत्नी बिंदू देवी(25) वर्ष बीते 18 मार्च को खाना बनाने के क्रम में झुलस गयी थी.
जिसे इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में शनिवार को पीड़िता ने दम तोड़ दी. घटना बाबत मुफस्सिल पुलिस घायल महिला के परिजन का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.