28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाने-दाने को मोहताज हुए अग्निपीड़त, प्रशासन की ओर से नहीं मिला राहत

दाने-दाने को मोहताज हुए अग्निपीड़त, प्रशासन की ओर से नहीं मिला राहत प्रतिनिधि, अमदाबाद, अग्निपीड़ित परिवारों की रात आज खुले आसमान तले कटेगी. चूंकि प्रशासन की ओर से पीड़ितों को किसी तरह की कोई मदद नहीं पहुंचायी जा सकी है. अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. दाने-दाने […]

दाने-दाने को मोहताज हुए अग्निपीड़त, प्रशासन की ओर से नहीं मिला राहत प्रतिनिधि, अमदाबाद, अग्निपीड़ित परिवारों की रात आज खुले आसमान तले कटेगी. चूंकि प्रशासन की ओर से पीड़ितों को किसी तरह की कोई मदद नहीं पहुंचायी जा सकी है. अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया है. दाने-दाने के लिए हमलोग मोहताज हो रहे हैं. पीड़तों ने कहा कि आज रात कैसे कटेगी यह तो भगवान ही जानते हैं. गौरतलब हो कि बुधवार के रात पीड़ित परिवार अपने घरों में मनपसंद भोजन बनाकर खाया होगा. वही व्यक्ति के उपर पहाड़ टूट गया है. क्या खाएंगे खुले आसमान के नीचे कैसे रात गुजरेगी. वहीं स्थानीय प्रशासन के ओर से मोमबत्ती, सलाई या चूड़ा गुड कुछ भी नहीं वितरण किया गया है. अग्निकांड में दर्जनों बकरी एवं मुर्गा, मुर्गियां जल गई है. अग्निपीड़ित परिवारों के समक्ष भोजन, पानी, वस्त्र, बिछावन आदि का समस्या उत्पन्न हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें